ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोतिल के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सोतिल के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को घोरावल तहसील के ग्राम पंचायत सोतिल के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर ग्राम प्रधान के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत...

सोतिल के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 20 Aug 2019 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

अपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को घोरावल तहसील के ग्राम पंचायत सोतिल के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर ग्राम प्रधान के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो की जांच कराये जाने की भी मांग उठाई। मांगों से संबंधित छह सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत सोतिल में वर्ष 2018-19 में पात्र व्यक्तियों को आवास न देकर अपात्र व्यक्तियों को आवास चयनित किया गया है, जिसे जांच कर रोका जाय। ग्राम प्रधान रामेश्वरनाथ जो बाहर कार्य करते हैं, इनके भाई श्यामजी फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर आवास, शौचालय एवं बाउली निर्माण, कुआं अन्य कार्य करा रहे हैं। खुली बैठक न होने के बावजूद आवास पास किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी मनमाना कार्य किया गया, इसकी भी जांच तत्काल कराये जाने की मांग की।

आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। जबकि कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है। ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान कराने की भी मांग की। ग्रामीणों ने फर्जी हस्ताक्षर कर धन गबन करने का भी आरोप लगाया। सभी डीएम से जिला स्तरीय टीम से उपरोक्त मामलों की जांच कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, बच्चा, रामप्यारे, रमाकांत, चंद्रशेखर, मुन्ना, तेजबली, बुडुक, श्रीप्रकाश, चंद्रबली, राजजीत, राजकुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें