Village Meeting in Babhnai Aims for Plastic-Free Community गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लें संकल्प, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillage Meeting in Babhnai Aims for Plastic-Free Community

गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लें संकल्प

Sonbhadra News - बभनी। हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड बभनी के खोतोमहुआ गांव में मंगलवार को प्लास्टिक मुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 3 Dec 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लें संकल्प

बभनी। हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड बभनी के खोतोमहुआ गांव में मंगलवार को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए खुली बैठक रखी गई। इस दौरान गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी हेमंत शुक्ल ने कहा कि गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लें। घर के सामने एक बोरी टांगें और उस बोरी में प्लास्टिक इकठ्ठा करें। प्लास्टिक के थैले को इधर उधर न फेंकें। जब बोरी भर जाएगी तो उसे इकठ्ठा कर भेज दिया जाएगा। इधर उधर प्लास्टिक फेंकने से प्रदुषण,जल स्तर पर प्रभाव पड़ता है। फसल की उपज पर प्रभाव डालता है। अगर प्लास्टिक को गाय, बैल खा लेते हैं तो उनको नुकसान पहुंचाता है और मौत हो जाती है।श्री शुक्ल ने कहा कि गांव को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाएं। अध्यक्षता एडीओ पंचायत सतीश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर ग्राम प्रधान रेनू गुप्ता, खंड अमित कुमार, रोजगार सेवक लालबहादुर, पंचायत सहायक सुभाष, दिनेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।