मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं- राज्यमंत्री
Sonbhadra News - सोनभद्र में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने निर्धन आदिवासियों के बीच कम्बल वितरण समारोह में कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने तथागत गौतम बुद्ध के पंचशील सिद्धांत का उल्लेख करते...

सोनभद्र, संवाददाता। तथागत गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलने से ही होगा विश्व का कल्याण मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है उक्त बातें बेलहत्थी बौद्ध विहार पर निर्धन आदिवासियों के बीच कम्बल वितरण समारोह में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने कही। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने कहा कि मानवता की सेवा से कोई धर्म बड़ा नहीं होता है तथागत गौतम बुद्ध ने प्रेम, दया, शांति, ज्ञान और करुणा का पंचशील सिद्धांत दिया है जो भी देश पंचशील का पालन किया है। वह हमेशा तरक्की किया है तथागत बुद्ध के रास्ते पर चलने से ही विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने आज शाक्य सिद्धार्थ गौतम बुद्ध विहार एवं शोध संस्थान बेलहत्थी में सैकड़ों आदिवासी जनजाति के लोगों को कम्बल वितरित किया। उन्होंने आदिवासियों को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि के बारे में जागरूक किया और सरकार की उपलब्धि गिनवायी। म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि सरकार की योजनाओं आम लोगों के लिए है परंतु कुछ तथा कथित लोग सरकारी योजनाओं को लाभ देने के नाम पर चल किया जाता है। लोगों को सीधा ब्लॉक और पंचायत से जुड़कर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें। इस मौके पर बेलहत्थी ग्राम प्रधान संगीता देवी, सलखन प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार गोड़, चंद्रभान क्षेत्र पंचायत सदस्य, विजय यादव समाजसेवी, अमरेंद्र सिंह गौड़ उर्फ गुड्डू , धर्मेश जैन, बाके सिंह, जिला पंचायत सदस्य कलोल मौर्य, मंगल मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।