राज्यमंत्री ने 307.53 लाख की सड़कों का किया लोकार्पण
Sonbhadra News - राज्यमंत्री ने 307.53 लाख की सड़कों का किया लोकार्पण ज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिन

सोनभद्र, संवाददाता। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को पंचायत रिसोर्स सेन्टर विकास भवन में 307.53 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने एकीकृत बागवानी मिशन योजना में उत्कृष्ट खेती करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया। किसानों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से किसान औद्योगिक खेती करके अपनी आय दोगुना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद में सेन्टर ऑफ एक्सलेेंस फार ड्रैगन फ्रूट यूनिट की स्थापना की जा रही है। मीरजापुर में किसान स्ट्राबेरी की खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। इसी प्रकार से सोनभद्र में ड्रैगनफ्रूट की खेती करके आय में वृद्धि हो रही है। औद्योगिक खेती करके कृषक एक एकड़ जमीन में 15 लाख रूपये तक आय अर्जित कर रहें हैं। कहा कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में उद्यान विभाग द्वारा 74 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जाती थी, जो 2025 में आज बढ़कर 28 करोड़ पौधे नर्सरी के माध्यम से तैयार किये जा रहे हैं। कहा कि सोनभद्र ऐसा जनपद है, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर करने में अधिक राजस्व देने वाला क्षेत्र है। इस दौरान उन्होंने 307.53 लाख की लागत की सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं प्रधानमंत्री के मन की बात के 125वें संस्करण के सजीव प्रसारण को देखा और सुना। इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चैबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, रायबरेली भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम न्यायिक रमेश चन्द्र, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ संजीव राव, डॉ एसके वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल आदि मौजूद रहे। इन किसानों को किया सम्मानित मान सिंह, बाबूलाल मौर्य, दिलीप कुमार, शिवशंकर, शेषफल, जगनारायन तिवारी, अरूण रायचन्द्र, अजय पटेल, राकेश कुमार सिंह, रामरक्षा, तौशिक अहमद, रामनाथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




