Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUnpara Police Bust Diesel Theft Gang on Highway Arrest 3 Thieves

तीन शातिर डीजल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Sonbhadra News - अनपरा पुलिस ने हाइवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 03 चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 250 लीटर डीजल, एक मारूति कार, मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 20 Jan 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
तीन  शातिर डीजल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने हाइवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ किया है। मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रविवार की देर शाम घेराबंदी कर 03 डीजल चोरों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान उनके पास से 07 जरिकेन से कुल लगभग 250 लीटर डीजल, एक अदद मारूति कार, 03 मोबाइल व एक अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के बरामद किया है। थानाध्यक्ष अनपरा एसपी वर्मा ने बताया कि दिनांक 19.01.2025 को थाना अनपरा पर सुनील कुमार यादव द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि बीती 17 व 18 जनवरी की रात्रि में अन्नपूर्णा होटल बैरपान ग्राम कुलडोमरी के पास खड़ी ट्रकों से अज्ञात चोरों द्वारा डीजल चोरी की है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में थाना अनपरा में धारा 303(2), 351(2) बीएनएस में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान रविवार शाम पुलिस को मुखबिर से बैरपान के निकट कार में बैठे डीजल चोरों की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष की अगुवाई में पहुंची अनपरा पुलिस की टीम द्वारा अन्नपूर्णा होटल बैरपान के पास घेराबंदी की। पुलिस ने इस दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 डीजल चोरों को कुलडोमरी टोला लोझरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया । उनके पास से चोरी का डीजल,कट्टा व कार बरमाद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश कुमार पनिका पुत्र शिवप्रसाद पनिका निवासी शूदा, थाना चितरंगी, जनपद सिंगरौली म0प्र0,राम विशाले सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी बगैया, थाना चितरंगी, जनपद सिंगरौली म0प्र0 व सुखसैन सिंह पुत्र राम सिंह गोड़ निवासी बगैया, थाना चितरंगी, जनपद सिंगरौली म0प्र0 को विभिन्न धाराओं में जेल रवाना कर दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष एसपी वर्मा के अतिरिक्त,उ0नि0 अशोक सिंह, उदयभान राव समेत कुल सात पुलिस कर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें