Unknown Elderly Man Found Dead by Roadside Possible Hit-and-Run Case सड़क किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUnknown Elderly Man Found Dead by Roadside Possible Hit-and-Run Case

सड़क किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव

Sonbhadra News - घोरावल के खरुआंव ब्लाक के पास मंगलवार रात को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। उसके सिर से खून निकल रहा था, जिससे पुलिस ने सड़क हादसे की आशंका जताई है। वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है और शव को मोर्चरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 30 July 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव

घोरावल। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरुआंव ब्लाक के पास मंगलवार की रात सड़क के किनारे पटरी पर एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। उसके सिर से काफी खून निकल रहा था। पुलिस ने सड़क हादसे में मौत की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। शव को पहचान कराने के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि करीब 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति लाल-सफेद चेक गमछा व चेकदार लुंगी पहने हुए सड़क की पटरी पर खरुआंव ब्लाक के पास पड़ा हुआ मिला।

जानकारी के बाद उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की शिनाख्त कराई गई लेकिन सफलता नहीं मिली। शिनाख्त होने के लिए उसे मोर्चरी में रखवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।