Ultratech Cement s CSR Initiative Beautician Training Course Certification Distributed महिला निर्भरता से दूर होकर बनेंगी आत्मनिर्भर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUltratech Cement s CSR Initiative Beautician Training Course Certification Distributed

महिला निर्भरता से दूर होकर बनेंगी आत्मनिर्भर

Sonbhadra News - अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने आजिविका कार्यक्रम के अंतर्गत त्रैमासिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण किया। मुख्य अतिथि अर्पिता काबरा ने बताया कि यह कोर्स महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 15 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
महिला निर्भरता से दूर होकर बनेंगी आत्मनिर्भर

डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीमेंट वर्कस के सीएसआर की तरफ से आजिविका कार्यक्रम के अंतर्गत त्रैमासिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र कौशल विकास केंद्र पर वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्पिता काबरा ने बताया कि ब्यूटीशियन का कोर्स स्वयं को स्वावलंबी बनाने का माध्यम है। महिला निर्भरता से दूर होकर आत्म निर्भर होंगी। डाला एवं आसपास के क्षेत्र के महिलाओं बच्चों के लिए विभिन्न कौशल विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। जिसमें होम अप्लायंसेज मरम्मती, सिलाई प्रशिक्षण मुख्य रूप से शामिल है। इस सत्र में हमने ब्यूटीशियन कोर्स को कंप्लीट किया है। भविष्य में कंप्यूटर एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण करने की योजना भी है। अध्यक्षता कर रही प्रिया हिवरेकर ने बताया कि बच्चों, ट्रेनर को प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकास करने के लिए शुभकामना दी। सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि सीमेंट कंपनी सीएसआर में माध्यम से बहुआयामी प्रोग्राम करने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर प्राची जैन, आरती, खोसला, ओम, अनुष्का पाल, प्रीति कौशिकी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के रोहित श्रीवास्तव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।