Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTwo-Day Space Day Celebrated at Government Girls College Singrauli

अंतरिक्ष दिवस पर क्विज और फिल्म प्रदर्शन का आयोजन

सिंगरौली के शासकीय कन्या महाविद्यालय में 21-22 अगस्त को दो दिवसीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। इसमें अंतरिक्ष विज्ञान पर व्याख्यान, साइस क्विज, मांडल मेकिंग और फिल्म प्रदर्शन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 22 Aug 2024 07:54 AM
share Share

सिंगरौली (सोनभद्र)। शासकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। इसमें विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तगर्त 21-22 अगस्त को अंतरिक्ष विज्ञान पर व्याख्यान संगोष्ठी, साइस क्विज, मांडल मेकिंग और फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. असलेन्द्र कुमार जायसवाल ने दो दिवस कार्यक्रम का संचालन किए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र कुमार मिश्र ने की। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर व्याख्यान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अमित कुमार शाह, डॉ. उपेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. असलेन्द्र कुमार जायसवाल ने दिया। वहीं मंच का संचालन डॉ. कमलेश कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र डॉ. जितेन्द्र कुमार, सुहासिनी श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, लल्लू प्रसाद कोरी एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थिति रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें