वाराणसी-शक्तिनर निरस्त,प्रयागराज से चलेगी त्रिवेणी
प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण 17 से 21 अक्टूबर के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वाराणसी-शक्तिनगर और वाराणसी-सिंगरौली मेमू सहित त्रिवेणी एक्सप्रेस की सेवाएं प्रभावित होंगी।...
अनपरा,संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण 17 से 19 अक्तूबर तक गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी- शक्तिनगर मेमू ,20 अक्तूबर और 21 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी- सिंगरौली मेमू 18 से 20 अक्तूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर- वाराणसी मेमू ,21 और 22 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली- वाराणसी मेमू निरस्त रहेगी। 17 और 20 अक्तूबर को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 से 20 अक्तूबर और 21 अक्तूबर को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस । 18 और 21 को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होंगी। 17 ,19 और 20 अक्तूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस भी प्रयागराज स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।