Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTrain Services Disrupted Yards Remodeling at Prayagraj Station from October 17-21

वाराणसी-शक्तिनर निरस्त,प्रयागराज से चलेगी त्रिवेणी

प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण 17 से 21 अक्टूबर के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वाराणसी-शक्तिनगर और वाराणसी-सिंगरौली मेमू सहित त्रिवेणी एक्सप्रेस की सेवाएं प्रभावित होंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 10 Oct 2024 01:02 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण 17 से 19 अक्तूबर तक गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी- शक्तिनगर मेमू ,20 अक्तूबर और 21 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी- सिंगरौली मेमू 18 से 20 अक्तूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर- वाराणसी मेमू ,21 और 22 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली- वाराणसी मेमू निरस्त रहेगी। 17 और 20 अक्तूबर को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 से 20 अक्तूबर और 21 अक्तूबर को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस । 18 और 21 को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होंगी। 17 ,19 और 20 अक्तूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस भी प्रयागराज स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें