Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTrain Services Disrupted Due to Yard Remodeling at Prayagraj Station
दो दिन नही चलेगी शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस
Sonbhadra News - कैलहट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ऊर्जांचल की ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है। 13343 वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस 21 और 22 नवम्बर को नहीं चलेगी। 13345, 13344, और 13346 एक्सप्रेस भी निर्धारित...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 20 Nov 2024 07:35 PM

अनपरा,संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के कैलहट स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य का असर ऊर्जांचल की ट्रेनों पर पड़ा है। जन सम्पर्क अधिकारी पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद के अनुसार 13343 वाराणसी- शक्तिनगर एक्सप्रेस 21 व 22 नवम्बर को नही चलेगी। 13345 वाराणसी- सिंगरौली एक्सप्रेस 20 नवम्बर को,13344 शक्तिनगर- वाराणसी एक्सप्रेस 22 व 23 नवम्बर को तथा 13346 सिंगरौली- वाराणसी एक्सप्रेस 21 नवम्बर को स्थगित रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।