Tragic Tractor Accident in Myorpur Family Demands Justice ट्रैक्टर मालिक के घर शव रख मुकदमा दर्ज करने की मांग, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Tractor Accident in Myorpur Family Demands Justice

ट्रैक्टर मालिक के घर शव रख मुकदमा दर्ज करने की मांग

Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर के धनखोर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत होने

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 25 Dec 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर मालिक के घर शव रख मुकदमा दर्ज करने की मांग

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर के धनखोर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत होने पर परिजनों ने मंगलवार की रात शव को ट्रैक्टर मालिक के घर पर रखकर मुदकमा दर्ज करने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन दिया, तब परिजन ने 12 घंटे बाद शव का दाह संस्कार किया।

बभनी के चैनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र मंगरू की सोमवार की रात म्योरपुर के धनखोर गांव में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी। वह ट्रैक्टर पर लदा सामान उतारकर वापस लौट रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर सीधे बभनी के मचबंधवा निवासी ट्रैक्टर मालिक के घर पहुंच गए। उन्होंने ट्रैक्टर मालिक के घर के सामने शव रखकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। सूचना मिलते ही बभनी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन माने और 12 घंटे बाद शव का दाह संस्कार किया। मृतक की पत्नी सावित्री ने बभनी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।