Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTragic Incident in Sonbhadra Man Sets Himself on Fire During Argument Dies

पेट्रोल छिड़क कर बदन में आग लगाने वाले युवक की मौत

शक्तिनगर (सोनभद्र) में एक मनुष्य ने बातचीत के दौरान अपने आप को आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पेट्रोल छिड़क कर बदन में आग लगाने वाले युवक की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 Aug 2024 08:48 AM
हमें फॉलो करें

शक्तिनगर (सोनभद्र)। जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर बस स्टैंड निवासी जितेंद्र गुप्ता पुत्र मथुरा प्रसाद गुप्ता की इलाज के दौरान सोमवार देर रात बैढ़न ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वह सोमवार की शाम पांच बजे खुद के बदन पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया था। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। जितेंद्र गुप्ता सोमवार की शाम लगभग पांच बजे काम करके घर लौटा तो किसी बात को लेकर पत्नी से घरेलू विवाद हो गया। इससे नाराज होकर जितेंद्र गुप्ता ने बदन पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए लेकर एनटीपीसी के संजीवनी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बैढ़न ट्रामा सेंटर रेफर कर दिए। उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जितेंद्र गुप्ता टेंगरा मोड़ वाराणसी का निवासी था। वह काली मंदिर बस स्टैंड ससुराल में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। जितेंद्र गुप्ता के दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें