Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Death of Apprentice Due to Train Accident at High-Tech Railway Crossing

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

Sonbhadra News - पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। शुभम कुमार पांडेय, जो इयरफोन लगाकर रेलवे पटरी पर चल रहा था, ट्रेन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 11 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

रेणुकूट, हिंदुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की दोपहर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह इयरफोन लगाकर रेलवे पटरी पर जा रहा था। पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शुभम कुमार पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय मूल निवासी गढ़वा झारखंड हिंडालको कंपनी में अप्रेंटिस कर रहा था। मंगलवार की दोपहर में वह लंच के के लिए अपने रूम पर गया था। लंच के बाद लगभग 2 बजे वह अपने निवास स्थान से रेलवे लाइन पक़ड़कर चाचा कॉलोनी की ओर जा रहा था। उसी समय चोपन की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसे पटरी पर चलते हुए देखकर काफी लोगों ने शोर मचाया, मगर कान में ईयरफोन लगाने की वजह से उसे किसी की आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें