कार से दब चार माह के मासूम की मौत
Sonbhadra News - सिंगरौली में एक दर्दनाक घटना में, न्यू मछली मण्डी के पास एक 4 माह का बच्चा आर्यन डोम कार के पीछे आने से कुचल गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मोरवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को मोरवा थानांतर्गत न्यू मछली मण्डी मोरवा के पास स्वीफ्ट डीजायर कार बैक करते वक्त जमीन पर कंबल में सो रहे 4 माह के मासूम की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मोरवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे लाल बादशाह डोम निवासी सुरियावा थाना जिला संत रविदास नगर (उ.प्र.) हाल मुकाम न्यू सब्जी मण्डी मोरवा के 4 माह का लड़का आर्यन डोम न्यू मछली मण्डी के पास कंबल ओढ़कर सो रहा था। उसी समय स्वीफ्ट डिजायर कार का चालक कार बैक करते समय मासुम के उपर चढ़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।