ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार की सुबह एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी महिला।
रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि हिंडालको इंडस्ट्रीज के सेकंड प्लांट कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय कविता स्मिथ पत्नी मेलवेल स्मिथ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका वाराणसी स्थित एक अस्पताल से इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह महिला घर से घूमने के लिए निकली थी, इसी दौरान वह कब और किन परिस्थितियों में रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंच गई, इसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।