ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रनगर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले व्यापारी

नगर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले व्यापारी

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर नगर की समस्याओं को लेकर तीन सूत्री ज्ञापन...

नगर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले व्यापारी
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 22 Jun 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर नगर की समस्याओं को लेकर तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राबर्ट्सगंज नगर में पीडब्ल्यूडी के कुछ कर्मचारियों द्वारा दो दिन पहले नगर के धर्मशाला चौक से मेन चौक से होते हुए रेलवे क्रासिंग पार तक सड़क की पैमाइस की गई। नापी करते समय दुकानों तथा घरों में भी घुस गये और नापी करते निशान लगाये। ऐसा होने से मकान मालिको में हड़कंप मचा हुआ है और शासन द्वारा किसी विकास योजना के तहत किसी लम्बे निर्माण की आंशका जैसे हाइवे या फ्लाईओवर के निर्माण की आशंका करते हुए नगर में चिंता का विषय बना हुआ है। व्यापारियों ने नजूल लैण्ड को फ्र ी होल्ड करने की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। व्यापारियों ने यह भी बताया कि नगर पालिका राबर्ट्सगंज का खसरा खतौनी का रजिस्टर महीनों से गायब है। आज तक पता नहीं चला। इससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में सत्यपाल जैन, रतनलाल गर्ग, विमल अग्रवाल, हिदायतुल्ला खां, रामेश्वर जैन, कौशल शर्मा, चंदन केसरी, कृष्ण कुमार जालान, विमल जालान, एजाज कादरी, अशोक जैन, मोहनलाल केसरी, मुन्नी केसरी, आशीष केसरी, सुनील कुमार, आशुतोष झुनझुनवाला, राधेश्याम, मोहनलाल केसरी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें