ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रउत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के तीन शिक्षक सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के तीन शिक्षक सम्मानित

बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ के विद्या भवन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में सोनभद्र के तीन शिक्षकों को शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने सम्मानित किया।...

उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के तीन शिक्षक सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 28 Apr 2019 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ के विद्या भवन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में सोनभद्र के तीन शिक्षकों को शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। पूरे प्रदेश से 90 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सोनभद्र का गौरव लखनऊ तक पहुंचाने वाले शिक्षा क्षेत्र घोरावल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मगरदहा के प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार दुबे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय विसुन्धरी के सहायक अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी और प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान चोपन की शिक्षिका अंजू जायसवाल को निदेशक ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि निदेशक ने अपनी संकल्पना को मूर्त रूप देते हुए पहली बार लखनऊ में इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित कराया। अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि हमने आपको पहचान दी है, अब आप बेसिक शिक्षा को उत्कृष्टता के शिखर पर प्रतिष्ठित करें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा सचिव रुबी सिंह, अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप, मनोज सिंह, मुबीन अहमद व संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश प्रसाद सहित पूरे प्रदेश के चयनित शिक्षक उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचन्द्र राय सहित तमाम शिक्षकों ने अपनी बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें