ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम समेत तीन की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम समेत तीन की मौत

बग्घानाला के पास शनिवार की रात जीजा और साले की हुई मौत कार की चपेट मे आने से बाईक सवार जीजा और साले की मौत डाला(सोनभद्र)। कार व बाईक की टक्कर...

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम समेत तीन की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 22 Oct 2023 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

डाला,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक चार वर्ष के मासूम व जीजा-साले समेत तीन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले कर थाने पर खड़ा करा दिया।
पहली घटना में शनिवार की रात चोपन थाना क्ष्रेत्र के बग्घानाला वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रात्रि साढ़े नौ बजे नवटोलिया गांव निवासी 36 वर्षीय राजीव पुत्र हंस लाल व 35 वर्षीय बबलू पुत्र लक्ष्मण दोनों बाईक से डाला सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी करने के बाद चोपन रामलीला देखने जा रहे थे। जब वे बग्घानाला मुख्य मार्ग स्थित फ्लाइओवर पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार राजीव फ्लाईओवर से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा। इससे राजीव की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना में बबलू मुख्य मार्ग पर गिर कर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने राजीव को देखने के बाद मृत घोषित कर दिए। वहीं घायल बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर बबलू की भी मौत हो गई। मृतक आपसे जीजा साले थे। जीजा बबलू और राजीव उसका साला था। चोपन पुलिस ने दोनों शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है।एक अन्य घटना में चोपन थाना क्षेत्र स्थित गुरमुरा चौराहे पर रविवार की सुबह नौ बजे सड़क पार करते समय गुरमुरा गांव निवासी चार वर्षीय प्रियांशु गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता अपने नाना धरम प्रसाद के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी बीच रेणुकूट की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। तब स्थानीय लोगों ने पकड़ कर डाला पुलिस को सौंप दिया। वहीं दुर्घटना में घायल बच्चों को जिला अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें