Thieves Break into School Store Room in Mahuli Steal Essential Supplies विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर सामान चोरी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsThieves Break into School Store Room in Mahuli Steal Essential Supplies

विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर सामान चोरी

Sonbhadra News - विंढमगंज के महुली में चोरों ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर किताबें, चावल, गेहूं और अन्य सामान चुरा लिया। प्रधानाध्यापक मीरा यादव ने पुलिस को सूचित किया। चोरी से विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 15 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर सामान चोरी

विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली में एक स्कूल के स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखा सामान को चुरा लिया। प्रधानााध्यापक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को दिए तहरीर में प्रधानाध्यापक मीरा यादव ने कहा कि महुली ग्राम पंचायत स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने स्कूल के स्टोर रूम का बुधवार की रात ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। चोरों ने कक्षा सात की किताबें, इको क्लब किट, तगाड़ी, गिलास सेट, एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं,आटा आदि चुरा ले गए। प्रधानाध्यापक ने कहा कि चोरी से विद्यालय परिवार के लोगों में भय व्याप्त है।

अगर इसी तरह का वारदात चोरों द्वारा की जाती रही तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से दिए जाने वाले उपकरणों व सामानों की सुरक्षा कैसे होगी। जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।