ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रवेल्डिंग कर रेलवे पटरी के गैप को दूर किया गया

वेल्डिंग कर रेलवे पटरी के गैप को दूर किया गया

डाला । सलैयबनवा व गुरमुरा रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 351 पर रेलवे की

वेल्डिंग कर रेलवे पटरी के गैप को दूर किया गया
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 29 Jul 2022 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डाला । सलैयबनवा व गुरमुरा रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 351 पर रेलवे की पटरी के ज्वाइंट व स्लैब की मरम्मत शुक्रवार को पूरी तरह से वेल्डिंग कर के कर दी गई। उसके बाद ट्रेन यातायात पूर्व की तरह सुचारू कर दिया गया। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे के अभियंता की निगरानी में दर्जनों कर्मचारी और श्रमिक लगे रहे। मरम्मत के लिए दो घंटे का ब्लाक लिया गया था, जिसके कारण यातायात बाधित रहा।

गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे पनारी गांव के चैना टोला में रेलवे पुल संख्या 351 पुल पर पोल संख्या 127/17 के पास रेलवे पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुले होने की जानकारी ग्रामीणों ने रेणुकूट की तरफ आ रही मालगाड़ी के चालक को रोक कर दी थी। वहां पर मालगाड़ी रुकते-रुकते टूटे हुए पटरी को आधा पार कर चुकी थी। जानकारी मिलने के बाद मालगाड़ी चालक ने सलैयबनवा स्टेशन पर पहुंच कर ज्वाइंट खुला होने की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी थी। जानकारी होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। गुरुवार की देर सायंकाल तक स्लैब बदल करके ज्वाइंट पटरी में नट बोल्ट लगाकर काशन के साथ यातायात बहाल कराया। लेकिन खुले ज्वाइंट पटरी में दो इंच की दूरी बनी रही। उसकी मरम्मत के लिए शुक्रवार की सुबह से रेलवे विभाग के दर्जनों कर्मचारी जुट गए। रेलवे विभाग के जेई कमलेश कुमार ने बताया कि तय स्थल पर सुबह दस बजे पहुंचने के बाद उच्च अधिकारियों को बता दिया गया कि पटरी की गैप को वेल्डिंग कर के ही ठीक किया जा सकता है। इसके लिए दो घंटे के लिए इस रूट पर यातायात ब्लाक मांगा गया था जो कि शाम साढ़े पांच बजे मिला। उसके बाद दो घंटे जुट कर वेल्डिंग का काम कर लिया गया। देर रात से पूर्व की तरह यातायात बहाल कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें