वाहनों से धड़ल्ले हो रहा डीजल चोरी का खेल
बीना। शक्तिनगर क्षेत्र में स्कूली बसों के ड्राइवरों की मिलीभगत से डीजल चोरी का...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 17 Sep 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें
बीना। शक्तिनगर क्षेत्र में स्कूली बसों के ड्राइवरों की मिलीभगत से डीजल चोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक विभिन्न स्कूलों में छात्रों को छोड़ने के बाद अधिकांश बसें विद्यालय प्रांगण में खड़ी होकर छात्रों को वापस ले जाने के लिए स्कूल बन्द होने तक घंटों इन्तजार करती हैं। उसी दौरान डीजल चोरी का काम किया जाता है। चालकों द्वारा कुछ बस व परियोजनाओं से एनसीएल की मिनी ट्रक व बसों को बनवाने के नाम पर खड़िया बाजार स्थित एक गैरेज पर ले जाते हैं, जहां डीजल निकाल कर बेचने का धंधा धड़ल्ले से प्रतिदिन किया जाता है। परियोजनाओं में लगे एम्बुलेंस से लेकर छोटी बड़ी वाहनों
