Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रThe body of the girl student who jumped into Obra Dam was found on the fourth day

ओबरा डैम में कूदी छात्रा का चौथे दिन उतराया मिला शव

ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेक्टर दस स्थित ओबरा डैम में गुरुवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 4 Aug 2024 08:30 AM
share Share

ओबरा।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सेक्टर दस स्थित ओबरा डैम में गुरुवार की दोपहर परिजनों से नाराज होकर ओबरा डैम में छलांग लगाने वाली बीएससी की छात्रा का चार दिन बाद रविवार की सुबह घटना स्थल से तीन सौ मीटर दूर शव उतराया हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बारी डाला निवासी चंद्रेश चौबे की पुत्री बीएससी की छात्रा 20 वर्षीय श्रेया चौबे गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे किसी बात से नाराज होकर घर से चलकर अपनी स्कूटी को ओबरा डैम के किनारे खड़ीकर परिजन को मैसेज भेजते हुए डैम में छलांग लगा दिया था। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार को वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम ने लगभग 22 घंटे ओबरा डैम में शव खोजने के लिए सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन डैम में गहराई अधिक होने से कामयाबी नहीं मिल पाई थी। ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग सात बजे घटना स्थल से लगभग तीन सौ मीटर दूर सीआईएसएफ कालोनी के पास डैम में शव उतराया हुआ मिल गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें