ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रधनवंतरी चिकित्सालय में टेलीमेडिसीन सेंटर शुरू

धनवंतरी चिकित्सालय में टेलीमेडिसीन सेंटर शुरू

एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में मंगलवार से टेलीमेडिसीन सेंटर की शुरुआत हो गई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ किया।...

धनवंतरी चिकित्सालय में टेलीमेडिसीन सेंटर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 21 Jan 2020 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में मंगलवार से टेलीमेडिसीन सेंटर की शुरुआत हो गई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ किया। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसीन सेंटर के खुल जाने से रिहंद वासियों व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। उक्त सेंटर के माध्यम से मरीज सेंटर पर पहुँच कर अपना पंजीकरण करा कर संबंधित डॉक्टरों से परामर्श ले सकता है । इस सेंटर के माध्यम से एनटीपीसी के दिल्ली में बैठे हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उनके माध्यम से आवश्यकतानुसार एनटीपीसी से अनुबंधित विभिन्न चिकित्सालयों के डॉक्टरों से संपर्क स्थापित करके मरीज अपने रोगों के निदान में मदद ले सकेगा। इस मौके पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) एसी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जीसी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) एके चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) केएस मूर्ति, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगणों के साथ-साथ परियोजना के अन्य अधिकारीगण व डॉक्टर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें