राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षिका मंजरी अग्रवाल पुरस्कृत
विकासखंड दुद्धी के प्रावि. भुरसाटोला की शिक्षिका मंजरी अग्रवाल को कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री संबंधित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शीर्ष 20 प्रतियोगियों...
दुद्धी। विकासखंड दुद्धी के प्रावि. भुरसाटोला की शिक्षिका मंजरी अग्रवाल को कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री संबंधित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शीर्ष 20 प्रतियोगियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। ज्ञातव्य है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ,लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में समूचे प्रदेश से चयनित प्रतियोगी शिरकत करते हैं। उनमें भी शीर्ष 20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ही पुरस्कृत किए जाते हैं। पिछड़े जनपद सोनभद्र के अति पिछड़े ब्लॉक दुद्धी के छोटे से ग्राम भुरसाटोला में कार्यरत मंजरी अग्रवाल अपनी कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम एवं तकनीकी के बल पर ग्रामीण बच्चों के बीच शिक्षा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करती रहती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। एआरपी श्रवण कुमार, ऋषिणरायण यादव,संतोष सिंह, अखिलेश कुमार, मनोज जायसवाल,वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन, मुसईराम, अविनाश गुप्ता, बिहारी लाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां दीं।
