Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuspicious Death of Youth Found on Railway Track in Shaktinagar Family Suspects Murder

युवक का ट्रैक पर मिला शव, हत्या की आशंका

Sonbhadra News - शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया सीएचपी राजकिशन बस्ती के निकट रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 19 Feb 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
युवक का ट्रैक पर मिला शव, हत्या की आशंका

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया सीएचपी राजकिशन बस्ती के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। युवक का घटना से कुछ घंटे पहले किसी से विवाद भी हुआ था।

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडांड निवासी वीरेन्द्र भारती पुत्र नान्हक का मंगलवार की देर शाम खड़िया सीएचपी के निकट रेलवे ट्रैक पर शव मिला। मृतक के भाई संजय भारती ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वीरेन्द्र अपने मित्र राजन के साथ शराब पीने गया था, जहां नमकीन चना बेच रहे दुकानदार के साथ रेट को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसकी शिकायत लेकर वीरेंद्र थाने पर गया था, जहां पुलिस ने कुछ देर बैठाने के बाद छोड़ दिया। आरोप लगाया कि वीरेंद्र भारती का मोबाइल और पैसा उक्त दुकानदार ने छीन लिया था। जब वह पैसा व मोबाइल लेने गया तो उक्त दुकानदार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फिर से मारा पीटा गया। इसके बाद पुलिस कों देर रात वीरेंद्र भारती का ट्रैक पर कटा हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक वीरेंद्र भारती एनटीपीसी प्लांट में संविदा मजदूरी करके परिवार का जीवकोपार्जन चलाता था। उसकी दो साल की बच्ची भी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें