संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव
Sonbhadra News - दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव के करमडाड में संदिग्ध परिस्थितियों

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव के करमडाड में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के एक अधेड़ का रेलवे ट्रैक पर शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दिया है।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला करमडाड़ के समीप रेलवे लाइन पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसक जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय सीताराम पुत्र रामलाल निवासी करमडाड के रूप में हुई। बताया गया कि भोर में गुजरी शक्तिपुंज के लोको पायलट ने घटना की सूचना स्टेशन सहित जीआरपी को दी थी। दुर्घटना से मौत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार परिवार वालों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।