ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रजिले के 81 हजार 863 कृषकों को बीज रसायन एवं यंत्रों पर दी गयी सब्सिडी: शाही

जिले के 81 हजार 863 कृषकों को बीज रसायन एवं यंत्रों पर दी गयी सब्सिडी: शाही

सोनभद्र, संवाददाता सूबे के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही...

जिले के 81 हजार 863 कृषकों को बीज रसायन एवं यंत्रों पर दी गयी सब्सिडी: शाही
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 09 Jun 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र, संवाददाता

सूबे के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चुर्क रामलीला मैदान पर कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन का उद्घाटन किए। उन्होने इस मौके पर लाभार्थियों को शासन से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब पिछड़े व अंन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रधान मंत्री ने दूर-दराज के लोगों को जहां पीने के पानी के लिए हर घर नल योजना शुरु की है। वहीं महिलाओं को खाना बनाने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराया है। प्रदेश सरकार गरीब पात्रों को निःशुल्क खाद्यान्न महीने में दो बार देकर राहत पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झोपड़ी, कच्चा घरों में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास देकर काफी राहत पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार से संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 11 करोड़ किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपये की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देश के करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना से अभी तक देश में 17 करोड़ से अधिक किसान बन्धुओं ने अपना बीमा कराया है। इस योजना के तहत 1.3 लाख करोड़ रूपये के दावों का भुगतान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि किसान पारदर्शी योजनान्तर्गत सोनभद्र में विभिन्न योजनाओं के 81 हजार 863 कृषकों को बीज रसायन एवं यंत्रों पर डीबीटी के माध्यम से अनुदान देकर लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान योजनान्तर्गत 582 कृषकों को विभिन्न क्षमताओं के सोलर पम्प पर सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सांसद पकौड़ी लाल कोल, सांसद राज्य सभा राम शकल, विधायक सदर भूपेश चैबे, भाजपाध्यक्ष अजीत चौबे आदि ने लाभार्थियों को सम्बोधित किए। इस मौके पर नगर पालिका राबर्ट्सगंज की चेयरमैन रूबी प्रसाद,नगर पंचायत चुर्क की चेयरमैन मीरा देवी, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिह, राम सुन्दर, कृष्ण मुरारी गुप्ता, महेन्द्र पाण्डेय, बलिराम सोनी, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सन्तोष शुक्ला ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें