ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रउत्तरपुस्तिकाओं में शिष्य का हवाला दे रहे छात्र

उत्तरपुस्तिकाओं में शिष्य का हवाला दे रहे छात्र

राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजा शारदा महेश इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में चल रहे हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के क्रम में बुधवार को 16762 उत्तर पुस्तिकाएं जांच...

उत्तरपुस्तिकाओं में शिष्य का हवाला दे रहे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 13 Mar 2019 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजा शारदा महेश इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में चल रहे हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के क्रम में बुधवार को 16762 उत्तर पुस्तिकाएं जांच गयी। कुल 307 डिप्टी हेड और परीक्षकों ने मिलकर उक्त कापियों का मूल्यांकन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक कमलेश के अनुसार राजकीय बालिका इंटर कालेज में 137 डिप्टी हेड और परीक्षकों ने मिलकर हाईस्कूल के 11500 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। वहीं राजा शारदा महेश इंटर कालेज में 170 डिप्टी हेड व परीक्षकों ने मिलकर 5262 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज पर हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों को एक छात्र के कॉपी में पचास रुपये रखे मिले। इसमें बीस का एक नोट और दस-दस रुपये के तीन नोट थे। वहीं कई कॉपियों में शेरो-शायरी लिखी मिली। इसी तरह से कई कॉपी पर अपने बेटे-शिष्य का हवाला देते हुए अच्छा नंबर देने का अनुरोध उत्तर पुस्तिकाओं में किया हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें