Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSpecial Train Service from Sonbhadra to Prayagraj for Maha Kumbh

सोनभद्र से आज से चलेगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन

Sonbhadra News - सोनभद्र से आज से चलेगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन सारस्वत ने बताया कि जिले से महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल टे्रन की मांग की ग

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 26 Jan 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
सोनभद्र से आज से चलेगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन

सोनभद्र, संवाददाता। जिले के लोगों को अब महाकुम्भ जाना आसान होगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल सोनभद्र के अगोरी रेलवे स्टेशन से रविवार से प्रयागराज के लिए महाकुम्भ स्पेशल टे्रन का संचालन करेगी। इस टे्रन का संचालन तीन दिनों के लिए किया जा रहा है।

सोनभद्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया कि जिले से महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल टे्रन की मांग की गई थी। इस पर रविवार को महाकुम्भ जाने के लिए स्टेशन टे्रन को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि सोनभद्र के अगोरी रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे के बाद महाकुम्भ स्पेशल का संचालन किया जाएगा। इस टे्रन में कुल 18 डिब्बे रहेंगे। टे्रन शाम छह बजे अगोरी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 28 को प्रयागराज से वापसी होगी। वहीं 27 जनवरी को दूसरी टे्रन अगोरी रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी। इस प्रकार एक अप और एक डाउन में चलेगी। उन्होंने बताया कि अभी 26 से 28 जनवरी तक तीन दिन के लिए इसे चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टे्रन के संचालन का शिड्यूल अभी नहीं मिला है, लेकिन शाम छह बजे के बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस टे्रन के पहले या बाद में इसे चलाए जाने की तैयारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें