सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चोपन ब्लाक के कनछ गांव में किसान घेरा चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन करने का ऐलान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जब जब सत्ता में आती है तो किसानों का शोषण करने का काम करती है। भाजपा सरकार द्वारा किसानों के विरोध में लाया गया तीन काला कानून जब तक वापस नहीं होता, तब तक किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी जन चौपाल एवं आंदोलन करती रहेगी। इस मौके पर रमेश यादव, विपिन कश्यप, त्रिरत्न शुक्लेश, रामचंद्र, अजीत कनौजिया आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी