ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्ररोडवेज का अतिरिक्त भाड़ा बढ़ाने पर सपा का प्रदर्शन

रोडवेज का अतिरिक्त भाड़ा बढ़ाने पर सपा का प्रदर्शन

सोनभद्र। निज संवाददाता टोल प्लाजा के नाम पर अतिरिक्त भड़ा बढ़ाए जाने के...

रोडवेज का अतिरिक्त भाड़ा बढ़ाने पर सपा का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 11 Apr 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। निज संवाददाता

टोल प्लाजा के नाम पर अतिरिक्त भड़ा बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैंड गेट पर परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने परिवहन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने बढ़ाए गए अतिरिक्त भाड़ा को वापस लिए जाने की मांग की।

इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की एक तो जनता लाकडाउन से परेशान थी, लोगों के पास पैसे के साथ-साथ कोई रोजगार नही है। ऊपर से टोल प्लाजा में बढ़ी कीमतों से सरकारी रोडवेज बसों ने भी चार रुपये अतिरिक्त किराया लेना शुरू कर दिया है। इससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि चार रुपये की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आदोलन किया जाएगा। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि हर तरीके से सरकार जनता का शोषण कर रही है और महंगाई लादने का काम किया जा रहा, जिससे आम जन मानस परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी का दंश पहले ही झेल रही है। उपर से रोडवेज का अतिरिक्त भाड़ा टोला प्लाजा के नाम पर बढ़ाकर और परेशान किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बढे़ भाड़े को शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर मुन्ना सिंह पटेल, रोहित राज, डब्लू यादव, दिनेश चौधरी, मोहन जायसवाल, गोपाल, मोती कोल, नंदू मौर्या आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें