Sonebhadra Organizes Samadhan Divas to Address Public Issues संभव दिवस पर आए 25 मामलों का हुआ निस्तारण, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonebhadra Organizes Samadhan Divas to Address Public Issues

संभव दिवस पर आए 25 मामलों का हुआ निस्तारण

Sonbhadra News - सोनभद्र में सोमवार को सभी निकायों में संभव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने समस्याएं सुनीं, जिनमें साफ-सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 30 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
संभव दिवस पर आए 25 मामलों का हुआ निस्तारण

सोनभद्र, संवाददाता। जिले की सभी निकायों में सोमवार को संभव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल मामले आए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई, प्रकाश आदि की समस्याएं सबसे अधिक रही। नगर पालिका परिषद सोनभद्र में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल पांच मामले आए जिनका मौके पर ही निस्तारण कराया गया। वहीं नगर पंचायत चुर्क गुर्मा में 3, नगर पंचायत चोपन में 3, नगर पंचायत ओबरा में 2, नगर पंचायत पिपरी में 3, नगर पंचायत दुद्धी में 4, नगर पंचायत डाला बाजार में 1 तथा नगर पंचायत अनपरा में 3 मामले आए। सभी का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश से सम्बन्धित शिकायते रहीं। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है। इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।