ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोनभद्र: समस्याओं को लेकर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन

सोनभद्र: समस्याओं को लेकर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन

विभिन्न समस्याओं को लेकर युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगवां ब्लाक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्री ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सियाराम को सौंपा।...

सोनभद्र: समस्याओं को लेकर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 04 Sep 2019 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न समस्याओं को लेकर युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगवां ब्लाक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्री ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सियाराम को सौंपा। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की।

इस दौरान अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बताया कि अति नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक में 90 प्रतिशत जनता कृषि कार्य कर जीवन यापन कर रही है। इस क्षेत्र में सिंचाई की कोई भी सुविधा न होने से क्षेत्र के किसानों की फसल हर साल सूख जा रही है। इसी ब्लाक में नगवां बांध के नाम से बहुत बड़ा डैम बना हुआ है, जो चंदौली जिले से लेकर मिर्जापुर जिला क्षेत्र को सिंचित कर रहा है, लेकिन उसका पानी खुद बांध वाले क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल रहा है। इस क्षेत्र में सरकारी ट्यूबेल भी नहीं है। क्षेत्र में बिजली की घोर कटौती, लो वोल्टेज की वजह से किसान काफी परेशान है।

क्षेत्र के किसानों की फसल हर साल सूख जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो हम युवा क्षेत्र के किसान आंदोलन धरना प्रदर्शन अनशन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने मांग किया कि क्षेत्र में बने नगवां बांध डैम का पानी इलेक्ट्रिक पम्प लिफ्ट लगाकर इस क्षेत्र के देवरी बंधी व करही बंधी में पानी लाया जाय। देवरी बंधी व करही बंधी से किसानों के खेतों तक पानी पहुचाने के लिए नहर निर्माण कराया जाय। किसानों के खेतों तक सबमर्सिबल पम्प कनेक्शन लेने पर बिजली पोल तार ट्रांसफार्मर की नि:शुल्क उपलब्धता व लो वोल्टेज को सही कराया जाय।

क्षेत्र को सूखा घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाय। इस मौके पर सत्य नारायण मौर्य, रामबली, रामकेश, शिवप्रसाद, बलिराम, रामबृक्ष, श्यामबिहारी, गोबिंद, इम्तियाज, बीरबल, दिनेश, सन्तोष, कन्हैया लाल, भोला, लक्ष्मी, बिनोद, आशीष, उमाशंकर, बिजय शंकर, वीरेंद्र कुमार, रामजियावन, उमेश, संजीत कुमार, बागेश्वरी, जवाहिर, लक्षिमन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें