ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रदीक्षान्त समारोह: स्नेहा को मिला गोल्ड मेडल

दीक्षान्त समारोह: स्नेहा को मिला गोल्ड मेडल

अवधूत भगवान राम पीजी कालेज अनपरा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को वाराणसी में हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में गोल्ड मेडल समेत कई पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम...

दीक्षान्त समारोह: स्नेहा को मिला गोल्ड मेडल
अनपरा। निज संवाददाताWed, 19 Sep 2018 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अवधूत भगवान राम पीजी कालेज अनपरा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को वाराणसी में हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में गोल्ड मेडल समेत कई पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। करतल ध्वनि के बीच महाविधालय की एम.ए (प्रा.इतिहास) की छात्रा स्नेहा चौरसिया ने मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राम नाइक से गोल्ड मैडल हासिल किया। स्नेहा चौरसिया ने बीते सत्र 2018 की परीक्षाओं में काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध कुल 326 महाविद्यालयों में सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रथम आने का यह गौरव प्राप्त किया। महाविद्यालय की पूजा गुप्ता,पूर्णिमा,सुनीता,नज्मी और श्वेता सिंह ने विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में टाप टेन की सूचि में जगह बनाकर मेडल प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। मुख्यअतिथि महामहिम राज्यपाल ने सभी को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नीरज श्रीवास्तव ने बुधवार को पदक लेकर लौटे सभी  विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया और उन्हे बधाई देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी । समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति को भी काफी सराहा गया। प्राचार्य डा.नीरज ने बताया कि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति ने निर्णय लिया है कि शीघ्र ही इन सभी विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जायेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें