ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रएस के गौतम बने राष्ट्रीय समन्वय समिति के संयोजक

एस के गौतम बने राष्ट्रीय समन्वय समिति के संयोजक

अनपरा। निज संवाददाता क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के देश के विभिन्न रेलवे...

एस के गौतम बने राष्ट्रीय समन्वय समिति के संयोजक
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 25 Jul 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। निज संवाददाता

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के देश के विभिन्न रेलवे जोनों के सदस्यों की राष्ट्रीय समन्वय समिति की एक बैठक रविवार को महामना मालवीय स्मृति भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से राष्ट्रीय समन्वय समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। उर्जान्चल की रेल समस्याओं को सक्रियता से विभिन्न फोरम पर उठाते रहे समाजसेवी एनसीएल बीना निवासी एस के गौतम को राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। श्री गौतम क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। रेल यात्रियों की बेहतर सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास,नई रेल गाडियों का संचालन, स्टेशनों पर रेल गाडि़यों के ठहराव आदि कार्यों हेतु आपसी तालमेल एवं समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया। अन्य पदाधिकारियों में पंकज कुमार श्रीवास्तव पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, तेज सिंह वरूण एडवोकेट , डॉ. सुमन कौशिक, सुश्री स्वाती पटेल उत्तर रेलवे दिल्ली, निशा शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर, प्रवीन शिंदे पश्चिम रेलवे मुंबई,निर्मल झुनझुनवाला , शिव पूजन राम,दिलीप शाह पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर चुने गये। ऊर्जांचलवासियों ने एसके गौतम के राष्ट्रीय संयोजक बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि अब ऊर्जांचल की रेल समस्याओं को और भी बेहतर एवं ठोस तरीके से उठाया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें