ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रबहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध लिया रक्षा का संकल्प

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध लिया रक्षा का संकल्प

भाई-बहन के बीच अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन रविवार को हर्षोल्लास के साथ जिलेभर में मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर विधि पूर्वक राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की तो वहीं भाइयों ने राखी बधाई के...

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध लिया रक्षा का संकल्प
सोनभद्र। निज संवाददाता Mon, 27 Aug 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भाई-बहन के बीच अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन रविवार को हर्षोल्लास के साथ जिलेभर में मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर विधि पूर्वक राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की तो वहीं भाइयों ने राखी बधाई के बदले बहनों को उपहार भेंट किया। तथा बहनों की आजीवन रक्षा का संकल्प लिया। वहीं बाजार में सुबह से देर शाम तक राखी और मिठाई की सजीं दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या से ही राखी और मिठाई की सजीं दुकानों से बाजार गुलजार रहे। बाजारों में अस्थायी रूप से लगाई गयी दुकानों पर रंग बिरंगी राखियों के साथ मिष्ठान की दुकानें सजीं रही। दूर दराज मायके जाकर भाई को राखी बांधने के लिए बहनें एक दिन पहले ही मायके के लिए रवाना हो गयी थी। जिन बहनों का नजदीक में मायका था वे अपने रक्षाबंधन के दिन मायके पहुंची। भाई की कलाई पर राखी बांधने से पूर्व बहनों द्वारा भाई के माथे पर रोरी और अक्षत का टीका लगाया गया और दीपक जलाकर भाई की आरती उतारी गयी। इसके बाद मुंह मीठा किया। राखी बांधने पर भाईयों ने उपहार भेंट किया और बहन की आजीवन रक्षा करने का वादा किया। सुबह से देर शाम तक बहनों द्वारा अपने भाइयों को राखी बांधने का क्रम चला। जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज नगर के साथ जनपद के अन्य बाजार सुबह से देर शाम तक गुलजार रहे। राखी, मिठाई खरीदारी करने का दौर चलता रहा। रक्षाबंधन पर गुरु द्वारा शिष्य को और पुरोहित द्वारा अपने यजमानों को रक्षासूत्र बांधा गया। इसी तरह वैनी, खलियारी, शाहगंज, चोपन, घोरावल सहित ग्रामीण अंचलों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें