चोरी के स्पेयर्स लोड कराने में ट्रक चालक गया जेल
Sonbhadra News - शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीते रविवार बीना चौकी क्षेत्र में बस स्टैंड स्थित एक कबाड़

शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीते रविवार बीना चौकी क्षेत्र में बस स्टैंड स्थित एक कबाड़ दुकान से ट्रक पर लोड चोरी के स्पेयर्स पार्ट्स बरामदगी में शक्तिनगर पुलिस ने मंगलवार को ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कारवाई बीना परियोजना के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर महेंद्र पाल की तहरीर पर हुई है।पुलिस को दी तहरीर में आरोप था कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि उक्त कबाड़ की दुकान पर परियोजना से चोरी हुई स्पेयर्स पार्ट्स ट्रक पर लोड हो रहा है। तत्काल घेराबंदी कर चालक सहित ट्रक पकड़ कर कब्जे में ले लिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ में बताया की दुकानदार के कहने पर माल लोड करवाया जा रहा था। बिल्टी देने पर चिन्हित स्थान तक पहुंचाने की बात हुई थी इसके एवज में ट्रक का भाड़ा मिलना था। इस कारवाई से कबाड़ चोरी करवा रहे कथित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का आरोप है कि शक्तिनगर से दुल्लापाथर के बीच लगभग दर्जन भर कबाड़ दुकान संचालित है। नियमों के विपरीत चल रही इन कबाड दुकानों में खरीद बिक्री के भी कोई दस्तावेज मौजूद नहीं रहता है। आरोप है कि परियोजनाओं से कीमती स्पेयर्स और अन्य सामान चोरी करवाये जाते है।बीना चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह नें बताया की ट्रक चालक दीपक कुमार पुत्र बिरपाल सिंह निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश के बाद गुर्मा जेल दाखिल किया गया। वही पुलिस पुरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।