ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रओवर लोड परिवहन में सात ट्रक सीज, तीन का चालान

ओवर लोड परिवहन में सात ट्रक सीज, तीन का चालान

गोविन्दपुर। संवाद म्योरपुर थाना के म्योरपुर -सांगोबांध पर छत्तीसगढ़ के पांगन नदी से...

ओवर लोड परिवहन में सात ट्रक सीज, तीन का चालान
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 12 May 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविन्दपुर। संवाद

म्योरपुर थाना के म्योरपुर -सांगोबांध पर छत्तीसगढ़ के पांगन नदी से बालू लेकर आ रहे ओवरलोडेड सात ट्रकों को सीज किया गया। जबकि, तीन का चालान किया गया। लीलासी मोड़, लौबंध, नवाटोला में बुधवार को एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार और सीओ राम आशीष के नेतृत्व में पुलिस और खनन तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी। अधिकारियों ने कहा है कि टीम लीलासी, कुदरी और फरीपान तक जा रही है। ऐसे में और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम ने बताया कि मार्ग पर ओवर लोड बालू परिवहन की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को संयुक्त टीम तीन बजे उक्त मॉर्ग पर पहुंची तो मौके से सात वाहन ओवर लोड में पकड़े गए । जबकि तीन वाहनों के चालक ट्रक छोड़ भाग गए । इन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। दूसरी तरफ जैसे ही टीम द्वारा जांच की भनक ट्रक चालकों को मिली सांगोबांध, मनरुटोला,फरीपान ,कोंगा आदि स्थानों पर चालक ट्रकों को को सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकले। टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, खनन निरीक्षक जीपी दत्ता, बीपी सिंह आदि साथ रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें