ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रकलश यात्रा के साथ सात दिवसीय मारूति महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय मारूति महायज्ञ शुरू

लंगडा मोड़ बारी डाला में आयोजित सात दिवसीय मारुति महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हो गई। कलश यात्रा सुबह अचलेश्वर महादेव मंदिर से...

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय मारूति महायज्ञ शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 01 Nov 2022 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

डाला। लंगडा मोड़ बारी डाला में आयोजित सात दिवसीय मारुति महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हो गई। कलश यात्रा सुबह अचलेश्वर महादेव मंदिर से निकल कर यज्ञशाला पहुंची। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।

कलश यात्रा में पुरुष, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग कलश भरकर अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए संकल्पित हुए। कलश यात्रा जय श्री राम के उद्घोष से गुजयामान हो उठा। यज्ञशाला में यजमान आलोक सिंह, प्रदीप शुक्ला, करण सिंह, सुरेश नारायण सिंह सपत्नीक पूजन में शामिल रहे। यज्ञशाला में प्रतिदिन सुंदर कांड का आयोजन भी किया जाएगा। लंगड़ा मोड़ यज्ञशाला पर संत सम्राट योगीराज देवराहा बाबा के स्मृति में उनके परम शिष्य श्रीराम मारुती धाम काशी पीठाधीश्वरजगदीश दास महाराज ने बताया कि यह डाला के लंगड़ा मोड़ पर 138 वां यज्ञ होने जा रहा है, जो निरंतर सात दिनों तक चलता रहेगा। इस मौके पर मनोज सिंह, सुरेश नारायण सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह, मुकेश जैन, ओमप्रकाश शर्मा , संतोष कुमार बबलू, मीनू सिंह, जेडी राव, जितेंद्र कुमार, गुड्डून सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजू मिश्रा, जोगेंद्र सिंह ऊर्फ गुड्डू पटेल आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें