अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति अध्यक्ष बने रामकुमार अग्रवाल
Sonbhadra News - क्षेत्र के बाड़ी स्थित वैष्णों शक्तिपीठ धाम में अग्रवाल धर्मार्थ सेवा और गौसेवा समिति का पुनर्गठन किया गया। रामकुमार अग्रवाल अध्यक्ष, राहुल गोयल सचिव और राकेश गोयल कोषाध्यक्ष बने। नई कमेटी भक्तों की...

डाला, हिटी। क्षेत्र के बाड़ी स्थित प्रसिद्ध वैष्णों शक्तिपीठ धाम परिसर में बैठक कर अग्रवाल धर्मार्थ सेवा व गौसेवा समिति का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। कार्यकारिणी में अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, सचिव राहुल गोयल व कोषाध्यक्ष राकेश गोयल को चुना गया। वही अग्रवाल गौसेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम बंसल, सचिव राकेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष चिराग अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। अब नई कमेटी द्वारा मंदिर का देख-रेख साफ-सफाई व भक्तों को और ज्यादा बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया जाएगा। गौसेवा समिति गौशाला में गौसेवा के लिए सभी जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि दर्शनार्थियों को दिक्कत न हो इसका प्राथमिकता के आधार पर ध्यान रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।