आधा घंटा झमाझम बारिश से गर्मी से राहत
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जिले में राबर्ट्सगंज और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर...
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता
जिले में राबर्ट्सगंज और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर में एकाएक आए तेज बादलों के बाद हुई बारिश से मौमस सुहाना हो गया। तेज हवाओं के कारण बादल कुछ ही देर बरस कर चले गए।
मंगलवार की सुबह से ही जिले भर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। दोपहर सवा एक बजे के आसपास अचानक तेजी से बादल उमड़ने लगे और तेज हवा चलने लगीं। लगभग 15 मिनट बाद अचानक तेज हवा के बीच तेज बारिश शुरू होने लगी। लगभग आधा घण्टा तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली भी खूब कड़की। घने बादलों को देख कर लग रहा था कि बारिश काफी देर तक होगी। लेकिन, आधा घण्टा तेज बारिश होने के बाद बारिश बंद हो गई। केकराही प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में दोपहर में लगभग 25 मिनट तक तेज बारिश हुई। उसके बाद धूप निकल आई। लेकिन, हवा चलने के कारण गर्मी से राहत मिली। क्षेत्र में सोमवार चार बजे बिजली भी नहीं है। दुद्धी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।