ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्ररैली निकाल पोलियो व मतदान के प्रति किया जागरूक

रैली निकाल पोलियो व मतदान के प्रति किया जागरूक

राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शनिवार को पल्स पोलियो महाभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली के माध्यम...

राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शनिवार को पल्स पोलियो महाभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली के माध्यम...
1/ 2राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शनिवार को पल्स पोलियो महाभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली के माध्यम...
राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शनिवार को पल्स पोलियो महाभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली के माध्यम...
2/ 2राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शनिवार को पल्स पोलियो महाभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली के माध्यम...
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 07 Apr 2019 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शनिवार को पल्स पोलियो महाभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली के माध्यम से जिले को पोलियो मुक्त रखने तथा मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्कूली बच्चों ने नगर का भ्रमण करते हुए बैण्ड-बाजा, नारों के साथ मतदाताओं को जागरूक किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गों एवं मलिन बस्तियों से होते हुए वापस मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आकर सभा में परिवर्तित हो गयी। इसमें लोगों को अधिकाधिक मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डीएम श्री अग्रवाल ने आईसीडीएस विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करें। 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाना है और इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास के कर्मचारी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में मतदान का बहुत बड़ा प्रभाव है। देश की बेहतर सरकार बनाने के लिए बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव मताधिकार का प्रयोग करके करें। जिले का मतदान प्रतिशत 75 फीसदी से ऊपर कराने का लक्ष्य लेकर जिले में मतदान का कीर्तिमान हासिल किया जाय।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि जनपद को पोलियो मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाय और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त बच्चों की सूची बूथ पर रखी जायेगी और सभी बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों को दण्डित किया जायेगा। कहा कि मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डॉक्टर बीके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में कुल 325603 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 1092 बूथ तथा 40 ट्रांजिट टीम एवं 7 मोबाइल टीम बनाये गये हैं। रविवार को बूथ दिवस के दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक देने का कार्य किया जायेगा। जो बच्चे कल पोलियो की खुराक पीने से टूट जायेगे उन्हें अगले पांच दिनो तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी। इस मौके पर बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, डीपीआरओ आरके भारती, डीपीओ अजीत सिंह, किशोरी सिंह, डीपीएम रिपुंजय श्रीवास्तव, पीके सिंह, नसीम, संजय कुमार सिंह, आशुतोष दत्त मिश्रा, मनोज आदि मौजूद रहे।

वोट हमारा है अधिकार, कभी न करें इसे बेकार

सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से शनिवार की सुबह बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकाधिक मतदान करने को प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाया।

रैली डायट परिसर से निकलकर वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से बढ़ौली चौक होते हुए मुख्य बाजार में भ्रमण की। इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्मय से लोगों को जागरूक किया जा रहा था। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है। वोट हमारा है अधिकार, कभी ना करें इसे बेकार। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी आदि नारे लगाए जा रहे थे। रैली मेन मार्केट, गुरूद्वारा तिराहा, महिला थाना, सिविल लाइन रोड़ होते हुए पुन: डायट परिसर पहुंचकर प्रशिक्षुओं को भी अपने मत के प्रयोग करने के बारे मे बताया गया। इस दौरान डीएम श्री अग्रवाल ने अधिक संख्या में मतदान, सुविचारित मतदान, लड़कियों के मतदाता पहचान पत्र बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप, बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, उप प्राचार्य नन्दलाल सिंह, डायट वरिष्ठ प्रवक्ता मनोहर प्रसाद, प्रवक्ता दिल मुहम्मद, अमर सिंह, नीरज शर्मा, राम किशुन, अनिल कुमार, विमल कुमार, दीपमाला वर्मा, रविन्द्र नाथ, अशोक सिंह, नीरज सिंह, पारस नाथ, ओम प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें