ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्ररजनीश नारायण ने संभाला निदेशक वित्त का कार्यभार

रजनीश नारायण ने संभाला निदेशक वित्त का कार्यभार

अनपरा,संवाददाता। रजनीश नारायण ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाल...

रजनीश नारायण ने संभाला निदेशक वित्त का कार्यभार
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 28 Sep 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।

रजनीश नारायण ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाल लिया है। वित्तीय क्षेत्र में 26 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले रजनीश नारायण एनसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभालने से पहले एसईसीएल मुख्यालय में कॉर्पोरेट अकाउंटस के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे ।श्री रजनीश ने अपने कैरियर की शुरुआत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सोहागपुर क्षेत्र से की थी । उन्होने फ़ाइनेंस में एमबीए की दक्षता हासिल की हुई है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एसीईसीएल कंपनी को वित्तीय मजबूती दी है । उन्होंने 6 वर्षों तक एसईसीएल की अनुषंगी छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड व छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेलवे लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफ़ओ) के रूप में भी काम किया है। इन रेल कॉरिडोर कंपनियों के सीएफओ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सीईआरएल प्रथम-चरण परियोजना ( रु 3055 करोड़) व परियोजना (सीईरडब्लुआरएल रु 4970 करोड़) के एकाउंट फाइनल करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। श्री रजनीश नारायण के निदेशक वित्त का कार्यभार संभालने से पहले एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह, ही निदेशक वित्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। बुधवार को रजनीश नारायण के प्रथम सिंगरौली आगमन पर सीएमडी व निदेशक (तकनीकी /संचालन) ने उन्हें बधाई दी एवं उम्मीद जताई कि कंपनी उनके नेतृत्व में नई ऊंचाई व वित्तीय मजबूती हासिल करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें