ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसोनभद्र के रेल यात्रियों को आज से राजधानी की सुविधा

सोनभद्र के रेल यात्रियों को आज से राजधानी की सुविधा

अनपरा। संवाददाता सोनभद्र के रेल यात्री आज से राजधानी के सफर का लुत्फ उठा...

सोनभद्र के रेल यात्रियों को आज से राजधानी की सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 27 Nov 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। संवाददाता

सोनभद्र के रेल यात्री आज से राजधानी के सफर का लुत्फ उठा सकेगें। रेनुकूट और चोपन स्टेशनों से रांची के लिये रवाना होने वाली राजधानी एक्सप्रेस को शनिवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया है। 12454 राजधानी एक्सप्रेस अब रविवार की सुबह 02:45 पर चोपन और 03:45 पर रेनुकूट स्टेशन पर पहुंचेगी। दोनों ही जगहों पर इस ट्रेन का क्रमश: पांच व दो मिनिट का स्टापेज दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल रहे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोनल सदस्य एस के गौतम ने बताया रविवार को रांची से रवाना होने वाली 12453 राजधानी एक्सप्रेस रविवार को रात्रि में 22:30 पर रेनुकूट और सोमवार को 00:05 पर चोपन पर पहुंचेगी। बताया कि रेलवे अधिकारियों और मुख्य अतिथि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने भरोसा दिया है कि सोनभद्र में अन्य नई ट्रेनों को चलवाने केसाथ ही इस राजधानी को भी साप्ताहिक से रोजाना चलवाने पर विचार किया जा रहा है। नयी दिल्ली से इस ट्रेन का कानपुर, प्रयागराज, चोपन, रेणुकुट, गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह (ऑपरेशनल स्टॉपेज) स्टेशनों पर ठहराव के साथ टोरी-लोहरदगा होते रांची पहुंचेगी। 28 नवम्बर रविवार को रांची से यह ट्रेन इसी तरह खुलेगी और लोहरगा-टोरी के रास्ते रेणुकूट-चोपन-चुनार होते नयी दिल्ली वापिस जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव चोपन एवं रेणुकूट स्टेशनों पर दिया गया है जिससे ऊर्जांचल क्षेत्र सिंगरौली एवं सोनभद्र के शक्तिनगर रेल यात्रियों, एनटीपीसी ,नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अनपरा, लैंको पावर अनपरा, हिंडालको इंडस्ट्री तथा इस क्षेत्र में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक बड़ी रेल सुविधा उपलब्ध हो गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें