बरवाडीह स्टेशन की आडिट से खुला गबन का मामला
Sonbhadra News - अनपरा, संवाददाता। रेलवे स्टेशनों की आय की धनराशि के गबन का मामला धनबाद मंडल
अनपरा, संवाददाता। रेलवे स्टेशनों की आय की धनराशि के गबन का मामला धनबाद मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन की आडिट से हुआ। जब इसकी जांच अन्य रेलवे स्टेशनों पर हुई तो करोड़ों के गबन का मामला सामने आने लगा। हालांकि अभी तक कार्रवाई की प्रक्रिया काफी सुस्त है।
रेलवे स्टेशनों की जनरल-आरक्षित टिकटों की बिक्री और पार्सल बुकिंग से प्राप्त धनराशि के गबन का मामला चलता ही रहता यदि लेखा विभाग हाजीपुर ने बरवाडीह रेलवे स्टेशन की आडिट नही होती। 27 नवम्बर 2024 को आडिट के दौरान महज 2023 में 16 लाख 10 हजार रुपये के गोलमाल का पता लगा। तत्काल इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी गयी। इसके बाद सभी स्टेशनों पर जमा धनराशि की बैलेंस शीट खंगालाना शुरू हुआ। जांच में अब तक अनपरा, शक्तिनगर, सिंगरौली, दुद्धीनगर, विढ़मगंज, डाल्टेनगंज, लातेहार, टोरी, छिपादोहर, गढ़वा और पतरातु आदि में करोड़ो की रकम का गबन होने का मामला सामने आ चुका है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गबन का मामला सामने आने के बाद भी कार्रवाई की प्रक्रिया अभी भी काफी सुस्त है।
अधिकारियों के मुताबिक अक्तूबर 2020 में रेलवे और एसबीआई के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। इसमें स्टेशन आय की रकम को बैंक में जाम कराने का कार्य बैंक की अधिकृत एजेंसी करेगी। उसका कर्मी जिसे आम भाषा में बाइकर्स बोला जाता था, दो से तीन दिन में स्टेशन की आय को तीन प्रति ट्रेजरी रेमिटेंस नोट की तीन कापी के साथ ले जाता था। एक कापी बैंक को देकर शेष दोनों बैंक की मुहर संग वापस स्टेशन अधीक्षक को सौंप देता था। इसी में खेल होने की बात रेलवे अधिकारी मान रहे है। सौंपी गयी रेमिटेंस नोट की दो कापी फर्जी होने की आशंका जतायी जा रही है। परेशानी यह रही कि रेलवे द्वारा भी हर माह की बात तो दूर साल भर में भी आय-व्यय खाता मिलान नही किया। इसका नतीजा रहा कि गबन करोड़ों के पार पहुंच गया।
स्टेशन अधीक्षक इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नही है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि अब एसबीआई जमा का स्टेशनों पर एसएमएस भेजना शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा स्टेशन अधीक्षको को भी एक ऐप पर विशेष लिंक रेलवे ने दिया है, जिसको प्रतिदिन की आय भरकर भेजना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।