ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रगुणवत्तापूर्ण कार्य से बनती है समाज में अच्छी छवि

गुणवत्तापूर्ण कार्य से बनती है समाज में अच्छी छवि

गोविन्दपुर। हिंदुस्तान संवाद म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी में रविवार को जिला पंचायत...

गुणवत्तापूर्ण कार्य से बनती है समाज में अच्छी छवि
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 21 Feb 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविन्दपुर। हिंदुस्तान संवाद

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी में रविवार को जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ ने 200 मीटर लम्बी सी सी रोड निर्माण का उद्घाटन किया। सीसी रोड का निर्माण जिला पंचायत से कराया जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ ने कहा कि जो भी विकास कार्य हो रहे है उससे गांव की सहमति और आवश्यकता के अनुसार हो जिससे ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचायत हो चाहे क्षेत्र पंचायत सबकी पहचान गुणवत्ता पूर्ण कार्य से होती है। ऐसे में काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। श्री गोड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार जो भी काम कर रही है वह जनहित में हो रहा है। कहा कि विजली बहुत मुश्किल से 14 घण्टे मिलती थी वही बिजली 18 घण्टे से ज्यादा मिल रही है बिना भेद भाव के अन्य काम भी हो रहा है। कहा कि गांव का विकास तभी होगा जब सबकी सहभागिता होगी। इसके लिए गांव से जाति भेदभाव मिटाना पड़ेगा। इससे विकास के साथ गांव की भाईचारा में भी दरार पड़ता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान जगपतिया देवी, जगपत यादव, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें