ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रजन कल्याण सरकार की पहली प्राथमिकता

जन कल्याण सरकार की पहली प्राथमिकता

सोनभद्र। निज संवाददाता जन कल्याण मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है और जन...

जन कल्याण सरकार की पहली प्राथमिकता
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 06 Mar 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। निज संवाददाता

जन कल्याण मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है और जन औषधि परियोजना इसके लिए ही शुरू की गई है। आम जनता, खासकर गरीब परिवारों को कम से कम कीमत में उच्चगुणवत्ता की दवाइयां उपलब्ध हों, जन औषधि केंद्रों के जरिए देश भर में इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इससे देश भर में लाखों-करोड़ों परिवार जन औषधि से जुड़कर महंगी दवाओं के बोझ से निजात पा रहे हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शक्तिनगर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के सदस्य धर्मवीर तिवारी ने शनिवार को उक्त बातें कहीं।

इस दौरान उन्होंने तरनि फाउंडेशन फार लाइफ के तत्वावधान में राबटर्सगंज, रोडवेज रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर बतौर मुख्य अतिथि बाइक यूथ रैली को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, जन औषधि के जरिए पीएम मोदी और सीएम योगी की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाइयां भारत में बहुत से पहले से बनाई जाती रही हैं और विदेशों में निर्यात की जाती रही हैं लेकिन इन किफायती और कारगर दवाओं को देश की जनता तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। पहले लोग जन औषधि और जेनरिक दवाओं के बारे में जानते तक नहीं थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। आज देश भर में सात हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों के जरिए आम जनता को बेहद कम कीमत पर लैब टेस्टेड उच्चगुणवत्ता युक्त दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। सस्ती दवाएं सुलभ होने से लाखों-करोड़ों परिवारों को स्वास्थ्य के साथ ही आर्थिक रूप से बड़ा लाभ पहुंचा है। इस मौके पर रमेश जायसवाल, आनंद जायसवाल, अपर्णा कपूरिया, सुधाकर मिश्र, प्रभात सिंह चंदेल, विनोद सोनी, अभिषेक गुप्ता, नातिक असरफ, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें