Protest by Cardholders Against Relocation of Ration Shop in Kota Chopan Block कोटे की दुकान स्थानांतरित किए जाने के विरोध में किया प्रदर्शन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsProtest by Cardholders Against Relocation of Ration Shop in Kota Chopan Block

कोटे की दुकान स्थानांतरित किए जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटा के टोला अहिराडेरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को स्थानांतरित करने के विरोध में कार्डधारकों ने ओबरा तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 24 July 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
कोटे की दुकान स्थानांतरित किए जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटा के टोला अहिराडेरा में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले (कोटे) की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने के विरोध में गुरुवार को कार्डधारकों ने ओबरा तहसील पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कार्डधारकों ने बताया कि कोटा के अहिराडेरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मेराज अहमद के नाम से संचालित है। इसमें कुल पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 822 और अंत्योदय कार्ड लगभग 74 हैं। जिसे गुरमुरा व अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाना गलत है। इससे ग्रामीण असंतुष्ट हैं। रानीताली, गौराही, अहिराडेरा, बैरिहवा, भवानी कटरिया के कार्डधारकों ने पुराने जगह पर दुकान संचालित करने की मांग की है।

कार्डधारक का कहना है कि दुकान गुरमुरा व अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के बाद दूरी बढ़ जाएगी। इससे लोगों को अनाज लेने जाने में परेशानी होगी। हम लोग खुद ही पांच से आठ किलोमीटर दूर से राशन लेने आते हैं। ऐसे में अहिराडेरा में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान पर आने-जाने में सहूलियत होती है। गुरमुरा उनके घर से काफी दूरी है, जिससे आने जाने में बड़ी कठिनाई होगी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संतोष कुमार, रुक्मिणी देवी, जोखन राम, दीपक कुमार, सितई, पतिराज, जगदीश, सोमारु, रामसुंदर, अर्जुन सिंह, मिट्ठू, गुड्डू, रामविलास, देवंती, मानती देवी, राजकुमार, मुकुंद लाल, अनीता, दिलबसिया, सीता देवी, सुखनी, राजकुमारी, फूलमती, शकुंतला, कबूतरी, मुनिया, किस्मतिया, कौशल्या आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।