स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा के लिए दस दिवसीय मेले का होगा आयोजन
Sonbhadra News - सोनभद्र में 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादों का मेला आयोजित होगा। इसका उद्देश्य 'वोकल फॉर लोकल' के तहत स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है। इस मेले में खादी और महिला स्वयं...

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने बताया कि दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से स्वमी विवेकानंद प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज में नौ से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादों का मेला लगेगा। जनपद में स्थानीय स्तर से इसके लिए सभी विभागों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर स्वमी विवेकानन्द प्रेक्षा गृह में दस दिवसीय स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला नौ अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। स्वदेशी मेले का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल के भाव को सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों, हस्तशिल्प, माटी कला, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविक मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, योजना के लाभार्थीयों वित्त पोषित इकाईयों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसमें खादी एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को एक बड़े मंच पर बढ़ावा देना है। मेले में स्टाल लगाने के लिए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र लोढ़ी में संपर्क किया जा सकता है। मेले में बैनर, ब्रांडिंग एवं प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक लाइट, आडियो-वीडियो और अन्य सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे प्रदर्शनकर्ताओं को बेहतर मंच मिल सके। दस दिवसीय आयोजन के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वदेशी मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधिगण के उपस्थिति में किया जायेगा। कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक एवं रोचक बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर संस्कृतिक विभाग, नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोज भी किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




