Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Employees Protest Against Harassment in One-Time Settlement Scheme Review

बिजली अभियंताओं-कर्मियों के निलंबन से आक्रोश

Sonbhadra News - अनपरा में बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं ने एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा के दौरान उत्पीड़न के खिलाफ विरोध किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह औद्योगिक अशांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 28 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। एक मुश्त समाधान योजना की समीक्षा में बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों ,जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं पर उत्पीड़न की कार्यवाही से बिजली कर्मचारी-अभियन्ता भड़क गये है।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और शीर्ष प्रबंधन पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति पैदा करने का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन महाकुंभ के पहले प्रदेश की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने पर आमादा है। बिजली कर्मी इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि प्रबन्धन बड़े पैमाने पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने पर उतारू है।एक मुश्त समाधान योजना की आड़ में 01 अधीक्षण अभियंता, 12 अधिशासी अभियंताओं, 05 सहायक अभियंताओं,30 जूनियर इंजीनियरों कुल 48 लोगों को निलम्बित किया गया है। इस दौरान 129 लाइन मैंन और 85 मीटर रीडर जो संविदा पर काम कर रहे थे,को जबरन हटा दिया है। दर्जनों अभियंताओं और जूनियर इंजीनियरों को चार्ज शीट दी गई है। संघर्ष समिति ने इतने बड़े पैमाने पर पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों की वजह ऊर्जा निगमों में भय का वातावरण बनाकर निजीकरण की योजना को लागू करना माना जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें